
पनवेल। रविवार को पनवेल महानगरपालिका द्वारा नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय मानक के क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने कहा कि इस केंद्र की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह प्रशिक्षण केंद्र उत्कृष्ट है। आशीष शेलार ने महान क्रिकेटर पद्मश्री दिलीप वेंगसरकर के मार्गदर्शन में यहां से बेहतरीन खिलाड़ी तैयार होने का विश्वास व्यक्त किया और कहा कि इस केंद्र के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेंगे। उद्घाटन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री दिलीप वेंगसरकर, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक प्रशांत ठाकुर, विधायक महेश बालदी, पूर्व विधायक विक्रांत पाटील सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
वेंगसरकर के मार्गदर्शन में क्रिकेट प्रतिभा का निखार
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्रीरंग बारणे ने दिलीप वेंगसरकर के नेतृत्व में प्रशिक्षण पाने वाले खिलाड़ियों के भविष्य पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वेंगसरकर के अनुभव और प्रशिक्षण के कारण इस अकादमी से बेहतरीन खिलाड़ी तैयार होंगे। पद्मश्री दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि पनवेल क्षेत्र में क्रिकेट की कोई कमी नहीं है और इस प्रशिक्षण केंद्र से खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा, जिससे भविष्य में ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
नवोदित खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
विधायक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी से पनवेल और आसपास के क्षेत्र के नवोदित खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण मिलेगा, जो उन्हें खेल के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। सिडको के सह-व्यवस्थापकीय निदेशक गणेश देशमुख ने कहा कि पनवेल का क्रिकेट से गहरा संबंध रहा है और इस अकादमी से पनवेल की पहचान में और वृद्धि होगी। पनवेल महापालिका आयुक्त मंगेश चितळे ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र 7.5 एकड़ क्षेत्र में 14.55 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है, जिसमें 150 मीटर व्यास का क्रिकेट मैदान, पवेलियन और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। हर वर्ष 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 101 छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा, जिसमें पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। इस अकादमी का उद्घाटन पनवेल में क्रिकेट को नई दिशा देने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।