Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentगंगा समग्र की बृज प्रांत की प्रांतीय बैठक संपन्न

गंगा समग्र की बृज प्रांत की प्रांतीय बैठक संपन्न

बरेली। केशव कृपा भवन नाथ नगरी बरेली पर आज गंगा समग्र की बृज प्रांत की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें अखिल भारतीय संगठन मंत्री राम आशीष जी ने 12 जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं को मां गंगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मां गंगा के बचाव, घाटों के रखरखाव पर जानकारी देते हुए गंगा समग्र के समस्त आयामों की जानकारी दी और बृज प्रांत को तीन भागों में बांटे जाने की घोषणा की बृज प्रांत को गंगा समग्र की रचना में राम गंगा भाग, गंगा भाग और यमुना भाग के रूप में जाना जाएगा। विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी ने मां गंगा की सहायक नदियों और तालाबों के संरक्षण पर ध्यान देने पर प्रकाश डाला। डॉ विमल भारद्वाज जी को प्रांत कोष प्रमुख, अमित शर्मा जी को रामगंगा भाग प्रमुख, नवल जी को यमुना भाग प्रमुख एवं अशोक तोमर जी को गंगा भाग प्रमुख के दायित्व की घोषणा की गई। बरेली महानगर की कार्यकारिणी में नवीन दायित्व की घोषणा हुई और 12 जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं के भी नवीन दायित्व की घोषणा की गई। प्रांतीय बैठक में प्रांत संयोजक डॉ. राधाकृष्णन दीक्षित जी एवं प्रांत सह संयोजक डॉ. रवि शरण चौहान जी ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।
बैठक में संरक्षण श्री पगलानंदा जी महाराज, संगठन मंत्री श्री दिनेश जी, सह संगठन मंत्री श्री विजय जी, आचार्य अम्बरीश जी, जिला संयोजक सुमेंद्र गंगवार जी, सुमित पटेल, मुकेश शर्मा, सुधीर कुमार, लाल बहादुर सिंह, विक्रम सिंह, महानगर संयोजक अखिलेश सिंह, जितेंद्र सोनकर, करुणा शंकर बाजपेई, राजकुमार वर्मा, प्रशांत कुमार वर्मा, मैथिली शरण गुप्ता ,वीरेश तोमर, सुबोध कुमार मिश्रा, गीता सिंह ,मंजू सक्सेना, सन्नो वर्मा, कीर्ति शर्मा, अनुज चौहान कमलकांत गौतम, रविंद्र सक्सेना, दीक्षा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विवेक पटेल आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में बैठक मंत्र श्री नवल प्रभात, गंगा गीत श्रीमती डॉ सविता चौहान एवं
संचालन महानगर संयोजक श्री अखिलेश सिंह जी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments