
नासिक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐतिहासिक श्री कालाराम मंदिर जाकर भगवान श्री राम के भावपूर्ण दर्शन किये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कालाराम मंदिर में विधिवत पूजा और आरती की। इस अवसर पर कालाराम मंदिर के मुख्य महंत और ट्रस्टियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी को भगवान श्री राम की चांदी की प्रतिमा, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कालाराम मंदिर के मुख्य महंत आचार्य महामंडलेश्वर सुधीरदास महाराज, श्री कालाराम मंदिर संस्थान के ट्रस्टी धनंजय पुजारी, मंगेश पुजारी, नरेश पुजारी, मंदार जानोरकर, एकनाथ कुलकर्णी, पं. प्रणव पुजारी, अद्वय पुजारी और वारकरी तथा संत परिवार के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अभंग और भावार्थ रामायण (जिसमें भगवान श्रीराम के नासिक में निवास का उल्लेख है) के 8वें अध्याय (श्लोकों) का पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित महंतों, वारकरी और संत परिवार के वंशजों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अभिवादन
मंदिर परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया।