
पिंपरी-चिंचवड़। नगर निगम चुनावों से पहले पिंपरी-चिंचवड़ में चुनाव अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहटानी स्थित गणराज कॉलोनी से 19 वॉशिंग मशीनें ज़ब्त की हैं। यह कार्रवाई सोमवार देर रात ‘डी’ वार्ड ऑफिस के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल पवार की देखरेख में गठित फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा की गई। अधिकारियों के अनुसार, 12 जनवरी की रात करीब 10:23 बजे आचार संहिता सेल को सूचना मिली थी, जिसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड ने तत्काल कार्रवाई की। इस दौरान MH 14 KA 6330 रजिस्ट्रेशन नंबर की एक गाड़ी में लदी 19 वॉशिंग मशीनें बरामद की गईं। फ्लाइंग स्क्वाड के प्रमुख राहुल निकम ने इस संबंध में कालेवाड़ी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि ये वॉशिंग मशीनें वोटरों को बांटने के उद्देश्य से लाई जा रही थीं, जो चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। मामले की आगे जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 15 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी श्रवण हार्डिकर के नेतृत्व में एक विशेष आचार संहिता सेल का गठन किया गया है। शहर भर में स्टैटिक सर्विलांस टीमें, फ्लाइंग स्क्वाड और वीडियो सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं। चुनाव प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वोटरों को किसी भी तरह का लालच देने या प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।




