
मुंबई। बहुचर्चित पवई अपहरण और मुठभेड़ मामले में एक अहम प्रगति दर्ज करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने आरोपी रोहित आर्य की पत्नी अंजलि आर्य का बयान सोमवार को दर्ज किया। इस उद्देश्य से क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम पुणे पहुँची, जहाँ करीब चार घंटे तक अंजलि से विस्तृत पूछताछ की गई। अधिकारियों ने उनसे रोहित आर्य के ₹2 करोड़ के बकाया लेन-देन और एक पुराने मामले से जुड़े दावों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। सूत्रों के अनुसार, अंजलि द्वारा दिए गए हर विवरण की गहन जाँच की जा रही है और आगामी कार्रवाई इन्हीं तथ्यों पर आधारित होगी। मुठभेड़ मामले में अब तक 20–25 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जिनमें घटना के दौरान परिसर में प्रवेश करने हेतु खिड़की तोड़ने वाले अधिकारी-कर्मचारी और उस समय घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोग शामिल हैं। इसी बीच, क्राइम ब्रांच यूनिट 8 इस पूरे मामले के अपहरण वाले हिस्से की स्वतंत्र जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि दोनों समानांतर जांचों से आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण तथ्यों के सामने आने की संभावना है।




