
मुंबई। पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विवाद तेज हो गया है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 14 सितंबर को राज्यभर में ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ चलाने की घोषणा की है। पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा कि इसके बाद लाखों घरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंदूर भेजा जाएगा, ताकि उन्हें पहलगाम हमले की याद दिलाई जा सके और यह संदेश दिया जा सके कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। ठाकरे ने आरोप लगाया कि मैच की इजाज़त सिर्फ इसलिए दी जा रही है क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में पद पर हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर राष्ट्रीय गौरव से समझौता करने का आरोप लगाया। राउत ने नारा दिया– मेरा सिंदूर, मेरा देश। भारत-पाक मैच से पहले बहस तेज हो गई है। कई क्रिकेट पंडितों और खिलाड़ियों ने मैच का बहिष्कार करने की बात कही है, वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव ने शांति और खेल पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को केवल खेलना चाहिए, बाकी सरकार देख लेगी। बीसीसीआई ने फिर से स्पष्ट किया कि वह सरकार की नीति का पालन करता है और पाकिस्तान से केवल बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही मुकाबला करता है, द्विपक्षीय सीरीज में नहीं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इस हाई-प्रोफाइल मैच को लेकर उत्साहित है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भरोसा जताया कि उनकी टीम ‘स्वाभाविक खेल’ दिखाएगी।




