Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबीआरएस में सियासी भूचाल: केसीआर ने बेटी के. कविता को पार्टी से...

बीआरएस में सियासी भूचाल: केसीआर ने बेटी के. कविता को पार्टी से किया निलंबित

हैदराबाद। तेलंगाना की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी बेटी और एमएलसी के. कविता को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह फैसला उनके हालिया बयानों और कथित एंटी-पार्टी गतिविधियों के चलते लिया गया। कविता, जो निज़ामाबाद स्थानीय निकाय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, लंबे समय से पार्टी नेतृत्व से मतभेद में थीं। अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मंत्री हरिश राव और सांसद संतोष को केसीआर की छवि खराब करने का जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। कविता ने कहा कि यदि केसीआर पर केस दर्ज होता है तो पार्टी के अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं बचेगा। उन्होंने कलेश्वरम प्रोजेक्ट को लेकर सीबीआई जांच पर भी चिंता व्यक्त की। यह पहला अवसर नहीं है जब कविता ने पार्टी नेतृत्व की आलोचना की हो। पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि केसीआर उनके लिए ‘भगवान’ जैसे हैं, लेकिन उनके आसपास ‘राक्षस’ हैं। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर हरिश राव और संतोष को निशाना बनाया। पार्टी ने उनकी बीआरएस की पिछड़ी वर्ग आरक्षण नीति पर असहमति और लगातार बढ़ते बयानों को गंभीरता से लेते हुए यह कठोर कदम उठाया। पार्टी अध्यक्ष केसीआर ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता और आंतरिक मतभेदों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments