
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हमले और जवाबी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहारियों के लिए छठ पर्व पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा पूरी तरह झूठ साबित हुई है। लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी, जबकि यह “सफेद झूठ” निकला। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार में बिहार के लाखों लोगों को पलायन का दंश झेलना पड़ा। छठ जैसे महापर्व पर भी उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में यात्रा करनी पड़ रही है, जो बेहद शर्मनाक है। लालू यादव ने डबल इंजन सरकार को बिहार विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के बाद से राज्य में कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 4 करोड़ से अधिक बिहारियों को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है, जो राज्य की विकास नीतियों की विफलता को दर्शाता है।
राजद ने तेजस्वी के समर्थन में कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया
चुनावी माहौल को धार देने के लिए आरजेडी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग भी जारी कर दिया है। इस गीत में विपक्ष के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को परिवर्तन की आंधी बताते हुए मतदाताओं से उन्हें एक मौका देने की अपील की गई है। गाने के बोल में कहा गया है कि बिहार अब बदलाव की मांग कर रहा है और बीस वर्षों से सत्ता में रहे नेताओं से “बदला लेने” का समय आ गया है। कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है, साथ ही नारे के रूप में यह संदेश दिया गया है कि “अबकी बदलेंगे सरकार। राजद ने इस गीत के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार की युवा नेतृत्व क्षमता पर भरोसा किया जाना चाहिए और राज्य के भविष्य के लिए परिवर्तन आवश्यक है।




