Thursday, July 24, 2025
Google search engine
HomeCrimeपुलिस अभी तक नहीं ढ़ूढ़ पाई सना खान की लाश! पुलिस ने...

पुलिस अभी तक नहीं ढ़ूढ़ पाई सना खान की लाश! पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम

मुंबई। बीजेपी नेत्री सना खान की हत्याकांड के रहस्य से पर्दा तो उठ गया पर, उसके शव तक अभी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसके खातिर नागपुर पुलिस अब आमजन से मदद मांग रही है। नागपुर पुलिस ने बीजेपी की पदाधिकारी सना खान का शव बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। सना खान के शव की जानकारी देने वाले व्यक्ति को नागपुर पुलिस 1 लाख रुपए का इनाम देगी। इस बात की जानकारी डीसीपी जोन दो राहुल मदने ने दी है। नागपुर क्राइम ब्रांच के डीसीपी एम सुदर्शन और जोन दो के डीसीपी राहुल मदने की अगवाई में फॉरेंसिक टीम सना खान की हत्या से जुड़े अहम सबूत इकट्ठा करके आज सुबह नागपुर पहुंचे हुए हैं।
डीसीपी राहुल मदन ने दी जानकारी
नागपुर डीसीपी जोन-2 के डीसीपी राहुल मदन ने बताया कि बीजेपी पदाधिकारी सना खान की हत्या की सच्चाई पता लगाने के लिए नागपुर पुलिस सना के शव और मोबाइल की खोज में दो टीम जबलपुर में है। पप्पू साहू ने जिस स्थान पर सना का शव हिरन नदी में फेंका है, वहां से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा मिलती है। नागपुर के मनकापुर पुलिस की टीम नर्मदा के किनारे करीब 100 किलोमीटर के क्षेत्र में नागरिकों को जागरूक करने के घटना के संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रही है। नर्मदा के किनारे खोज अभियान चलाया जा रहा है। नर्मदा नदी के किनारे जो भी गांव में वहां पर एक-एक व्यक्ति से पूछा जा रहा है- सरपंच, पंच, कोतवाल, मछुआरे जो लोग भी नदी के किनारे रहते हैं उन लोगों से नागपुर पुलिस पूछ रही है कि क्या उन्होंने शव को देखा है एवं यह भी बता रही है कि इसकी जानकारी देने वाले को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सना खान की जबलपुर के कुख्यात अपराधी अमीत उर्फ पप्पू साहू ने 2 अगस्त की सुबह सन की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंक दिया था। 11 अगस्त को नागपुर पुलिस ने पप्पू और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में अब तक 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभी सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments