
मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक 26 वर्षीय नौसैनिक नाविक की तलाश शुरू की है जो पिछले महीने एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लापता हो गया था। लापता हुए नाविक की पहचान छत्तीसगढ़ के निवासी धनेश्वर साहू के तौर पर की गई है। नाविक के परिवार ने कोलाबा पुलिस को बताया कि धनेश्वर साहू की दक्षिण मुंबई में भारतीय नौसेना के तटीय प्रतिष्ठान में नाविक के रूप में तैनाती हुई थी। वह कुछ दिनों से बीमार था और 19 जुलाई को इलाज के लिए कोलाबा के आईएनएचएस अश्विनी अस्पताल में भर्ती हुआ। नाविक को 23 अगस्त को ड्यूटी ज्वाइन करना था, लेकिन नौसेना के अधिकारियों ने नाविक के पिता को बताया कि उनके बेटे ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। 28 अगस्त को नाविक के परिवार ने कोलावा पुलिस में लापता होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि नाविक की तलाश जारी है।