Saturday, August 2, 2025
Google search engine
HomeCrimeआरबीआई को बम विस्फोट की धमकी के मामले में पुलिस ने तीन...

आरबीआई को बम विस्फोट की धमकी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने के संबंध में गुजरात के वडोदरा से तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरबीआई को भेजे गए ईमेल में मुंबई के कई ठिकानों पर बम विस्फोट की बात कही गई थी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक हुई जांच के दौरान पुलिस ने पाया है कि आरोपी व्यक्तियों ने धमकी भरा ईमेल शरारत के मकसद से भेजा था। अधिकारी ने बताया यहां आरबीआई को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में शहर के विभिन्न स्थानों पर 11 बम लगाने का जिक्र किया गया था, जिनमें आरबीआई के नये कार्यालय, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई टॉवर शामिल थे। उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में माता रमाबाई आंबेडकर (एमआरए) मार्ग थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसपर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू की थी। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने वडोदरा से मोहम्मद अर्शिल मोहम्मद इकबाल टोपाला (27) को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि टोपाला ने ही आरबीआई को ईमेल भेजने के लिए ईमेल आईडी बनाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री ली हुई है और वह शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करता है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने अंडे की दुकान पर काम करने वाले आदिल भाई रफीक भाई मलिक (23) और वसीमराजा अब्दुलरज्जाक मेमन (35) (दोनों वडोदरा के रहने वाले) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मामले में उनकी संदिग्ध भूमिका के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें एमआरए मार्ग थाने को सौंपा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments