Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुंबई हवाई अड्डे पर फर्जी जन्मतिथि वाले यात्री को पुलिस ने किया...

मुंबई हवाई अड्डे पर फर्जी जन्मतिथि वाले यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक पुलिस अधिकारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को पासपोर्ट में जन्मतिथि में हेरफेर करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन में तैनात पुलिस कांस्टेबल नीलेश भाईडेकर 8 मार्च को यात्रियों के पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेजों की नियमित जांच कर रहे थे। इस दौरान असगर अली नामक एक यात्री उनके काउंटर पर पहुंचा। दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान नीलेश को उसकी जन्मतिथि में विसंगतियां नजर आईं। नीलेश ने तुरंत विंग इंचार्ज अंशुमान बक्शराय को सूचित किया और यात्री को उनके सामने पेश किया। इसके बाद, ड्यूटी अधिकारी शशिकांत सिंह ने भी असगर अली से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि असगर अली को 2009 में पहला पासपोर्ट मिला था, जिसमें उसकी जन्मतिथि 10 जनवरी 1975 दर्ज थी। इसी पासपोर्ट का उपयोग कर उसने 2012 से 2016 तक सऊदी अरब में काम किया। लेकिन, खाड़ी देशों में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रोजगार पाना मुश्किल होता है। इस प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए असगर अली ने नया पासपोर्ट बनवाया, जिसमें उसकी जन्मतिथि बदलकर 3 अप्रैल 1994 कर दी गई। इस नए पासपोर्ट का उपयोग कर वह 9 मार्च को यूएई जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने उसे पकड़ लिया। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत के आधार पर सहार पुलिस ने असगर अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 336(2), 336(3) और 340(2) के साथ-साथ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments