Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपीएनबी का "समृद्ध भारत-विकसित भारत" के संकल्प को साकार करने की दिशा...

पीएनबी का “समृद्ध भारत-विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम

झांसी, उत्तर प्रदेश। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) द्वारा झांसी और ललितपुर में एक दिवसीय एम.एस.एम.ई. ऋण एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत व्यवसायिक ऋण प्रदान किए गए। इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल ने बैंक के विजन को साझा करते हुए कहा कि यह एक्सपो प्रधानमंत्री के “समृद्ध भारत-विकसित भारत” के स्वप्न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
ऋण योजनाओं का व्यापक लाभ
मंडल प्रमुख श्री बंसल ने बताया कि बैंक द्वारा पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान, विश्वकर्मा योजना, जीएसटी एक्सप्रेस और डिजिटल बिजनेस जैसी योजनाओं के अंतर्गत 82 करोड़ रुपये के नए ऋण आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक त्वरित और पारदर्शी ऋण सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
झांसी-ललितपुर में समग्र विकास
श्री बंसल ने कहा कि ललितपुर जिले के उद्यमियों को सुविधाजनक ऋण सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए झांसी के साथ वहां भी एक्सपो आयोजित किया गया, ताकि झांसी से लगभग 100 किमी दूर स्थित इस जिले के व्यावसायिक विकास में कोई बाधा न आए।
बैंक की तत्परता और पारदर्शिता
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक श्री धीरज कुमार झा ने बताया कि यह एक्सपो उन युवाओं और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर है जो अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई. ऋण योजनाएं अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों के लिए सहायक सिद्ध होंगी।
व्यवसायियों और अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में झांसी व ललितपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी आई.के. कोचर, विवेक बंसल, बिशन सिंह यादव, कैलाश नारायण गुप्ता, सी.ए. जे.पी. अग्रवाल, बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव धीरज खुल्लर और संयुक्त सचिव अमित सिंह समेत कई प्रमुख व्यवसायियों ने भाग लिया।
सफल आयोजन और धन्यवाद ज्ञापन
मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल, उप मंडल प्रमुख श्री धीरेन्द्र कुमार शशि, सिटी बैंक प्रबंधक श्री कुमार गौरव, अग्रणी जिला प्रबंधक ललितपुर और अन्य बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र कुमार अहिरवार ने किया और सहायक महाप्रबंधक मनीष राय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments