Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraपुणे में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, ट्रेनी पायलट समेत दो...

पुणे में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, ट्रेनी पायलट समेत दो लोग जख्मी

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट गुरुवार को एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। वहीं घटना की जानकारी लगते ही एविएशन इंस्टीट्यूट और स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों को एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला गया है। वहीं इसे देखने के लिए भारी संख्या में गांव के लोग मैजूद हैं। यह बड़ा हादसा गुरूवार दोपहर पुणे जिले के बारामती तालुका के कटफल गांव में हुआ। यहां एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बारामती पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे ने बताया कि विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुआ है। हादसे के वक्त विमान में दो लोग सवार थे। जिसमें एक पायलट और एक अन्य युवक। दोनों घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
रेडबर्ड इंस्टीट्यूट का यह विमान
मामले की जांच के दौरान इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे ने बताया कि क्रैश हुआ विमान रेडबर्ड इंस्टीट्यूट (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग ऐकडमी) का था। जिसे ट्रेनी पायलट आसमान में उड़ा रहे थे। लेकिन विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई तो खेत में लैंडिग करने की कोशिश की गई। बस इसी लैडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments