मुंबई। महाराष्ट्र के बांद्रा उपनगर में दो देसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस के साथ 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर में शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली, दुर्गा मूर्ति विसर्जन और क्रिकेट विश्व कप मुकाबले को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मंगलवार को रंगशारदा भवन के करीब यह गिरफ्तारी की गई। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अमित किनाके के रूप में हुई है, जो नागपुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा, खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने किनाके को दबोच लिया और उसके पास से स्टील एवं लोहे से बनी देसी पिस्तौल तथा 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। अधिकारी ने अनुसार, पुलिस जांच में जुटी है कि किनाके ये हथियार किसे देने जा रहा था। उन्होंने बताया कि किनाके के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।