पटना:(Patna) भाजपा के खिलाफ देशभर की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री तथा झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। विपक्षी एकजुटता को लेकर मंगलवार को नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। कुछ दिन पूर्व ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि करीब ढाई घंटे तक दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को लेकर बातचीत हो सकती है। उसके बाद शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 मई यानि गुरुवार को मुंबई जायेंगे। जहां महाराष्ट्र के पूर्व सीएम तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मिशन 2024 को लेकर उनकी मुलाकात है।