
मुंबई। मुंबई में हाल ही में प्रमुख साहित्यिक संस्था पासबान ए अदब द्वारा दो दिवसीय मैराथन साहित्यिक एवं कला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शीर्षक “अनुभूति” था। यह पिछले कई वर्षों की अनवरत साहित्यिक परंपरा का इस वर्ष का आयोजन था। उक्त कार्यक्रम में दूसरे दिवस की काव्य प्रतियोगिता में शायर अशवनी उम्मीद “लखनवी” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्था के संस्थापक एवं संचालक आईपीएस ऑफिसर श्री क़ैसर खालिद जी जो कि स्वयं भी एक श्रेष्ठ शायर है उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ अश्विनी उम्मीद “लखनवी” को स्वयं ट्रॉफी प्रदान की।