
मानसा। पंजाब के मानसा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक तीन महीने के मासूम बच्चे को बेचने का आरोप लगा है। बरेटा पुलिस ने इस संबंध में बच्चे के माता-पिता और बच्चे को गोद लेने वाले परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत बच्चे की मौसी ने दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि बच्चे के माता-पिता ने नशे की लत पूरी करने के लिए बच्चे को बेच दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तस्करी की धाराओं के तहत कार्रवाई की। थाना प्रमुख बरेटा बलदेन सिंह ने कहा कि बच्चे को गोद लेने वाले परिवार ने कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की थी, जिसके कारण मामला गंभीर हो गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे को बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया गया है और वह सुरक्षित है।
गोद लेने वाले परिवार का पक्ष
बच्चे को गोद लेने वाले परिवार ने आरोपों को खारिज किया है। परिवार की सदस्य ज्योति कौर ने कहा कि बच्चे को कुछ महीने पहले वे गोद लेने आए थे। बच्चे की तबीयत बहुत खराब थी और उन्होंने ढाई महीने तक उसका इलाज किया। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता और दादी ने स्वयं उन्हें बताया कि वे बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर सकते और उन्होंने अदालत में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को गोद दिया। गोद लेने वाले परिवार का कहना है कि बच्चे को खरीदे जाने का आरोप निराधार है। परिवार के पास बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया का वीडियो और फोटोग्राफी भी उपलब्ध है। परिवार ने बताया कि उनके घर में चार लड़कियां हैं और वे लड़के की चाहत के कारण बच्चे को गोद लिया।




