
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ का दूसरा गाना ‘भीगी साड़ी’ रिलीज हो गया है, और फैन्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। सिद्धार्थ और जाह्नवी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रैक का वीडियो शेयर किया, जिसमें बेहतरीन कोरियोग्राफी, बारिश में भीगे रोमांटिक सीन्स और दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गाने की शुरुआत बारिश में नाचते सिद्धार्थ और जाह्नवी से होती है, जो वीडियो को खास आकर्षण देती है। रेट्रो-स्टाइल के विजुअल्स इसे पुरानी फिल्मों का दिलकश अहसास कराते हैं। इस ट्रैक को अदनान सामी और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है, और रिलीज होते ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी की बाढ़ ला दी। इससे पहले रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना ‘परदेसिया’ अभी भी दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। दोनों गाने लव सॉन्ग हैं, जिनमें सिद्धार्थ और जाह्नवी के बीच मीठा और रोमांटिक रिश्ता दर्शाया गया है। खूबसूरत लोकेशन, सिद्धार्थ के स्टाइलिश लुक और जाह्नवी के ग्लैमरस अंदाज़ ने इसे साल का संभावित लव एंथम बना दिया है। परम सुंदरी में सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर इसके बाद राम चरण के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ में भी नजर आएंगी, जिसका निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राज कुमार, जगपति बाबू और मिर्जापुर फेम दिव्येंदु भी अहम भूमिकाओं में होंगे। पेड्डी भी 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है।