
मुंबई। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा मुंबई के चर्चगेट स्थित आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन कर्मचारियों के साथ कथित मारपीट के विरोध में महाराष्ट्र विधानसभा की सीढ़ियों पर बुधवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। विपक्षी दलों के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने ‘चड्डी-बनियान’ पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इसे “गुंडा राज” की संस्कृति बताया।
विधान भवन में लुंगी-बनियान पहनकर प्रदर्शन
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायक, जिनमें शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस के नेता शामिल थे, विधानसभा की सीढ़ियों पर बनियान और तौलिया या लुंगी पहनकर एकजुट हुए। उन्होंने “गुंडों को संरक्षण देने वाली सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे, एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड, और अन्य विपक्षी नेता ‘लुंगी-बनियान’ में विरोध करते देखे जा सकते हैं।
दानवे का आरोप: “सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है”
अंबादास दानवे ने घटना की निंदा करते हुए कहा- शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने जिस तरह एमएलए कैंटीन में कर्मचारी के साथ मारपीट की, उससे साफ है कि राज्य सरकार खुद ऐसे तत्वों का समर्थन कर रही है। यह महाराष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।
घटना का वीडियो वायरल, गायकवाड़ पर गंभीर आरोप
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ को कैंटीन मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। बताया गया कि गायकवाड़ ने कैंटीन से रात का खाना — दाल-चावल — मंगवाया था, जो कथित रूप से बासी और बदबूदार था। इससे नाराज़ होकर वे सीधे कैंटीन पहुंचे और वहां कैंटीन मैनेजर को थप्पड़ व घूंसे मारे, जिससे वह नीचे गिर गया।
राजनीतिक हलकों में उबाल, कार्रवाई की माँग
घटना के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विधायकों और सत्ताधारी दलों को “कानून से ऊपर” बना दिया गया है। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया- जब एक विधायक कर्मचारी को पीटता है और सरकार चुप रहती है, तो यह साफ संकेत है कि महाराष्ट्र में गुंडों को खुली छूट है।
सरकार की चुप्पी पर सवाल
विपक्ष का कहना है कि घटना के बावजूद संजय गायकवाड़ के खिलाफ कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, जिससे सत्ताधारी महायुति सरकार की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस विधायक वरुण देशमुख ने मांग की कि गायकवाड़ को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।