
विनय तिवारी
वसई। राष्ट्रीय समाज पक्ष के नालासोपारा पश्चिम स्थित कार्यालय में पक्ष प्रवेश का कार्यक्रम सपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पक्ष प्रवेश करने वाले पदाधिकारीयो को पार्टी का पटका (चिंन्ह) पहना नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संघटक बालकृष्णा लेंगेरे के हाथों सपन्न हुआ। गौरतलब हो कि अखबार के संपादक सुरेश तिवारी को पालघर जिला कामगार सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, त्रिभुवन दुशाध को उत्तर भारतीय सेल का पालघर जिला अध्यक्ष,धर्म यादव को उत्तर भारतीय पालघर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया,पत्रकार अजय विश्वकर्मा को नालासोपारा उत्तर भारतीय-अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस प्रकार अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालकृष्णा लेंगेरे (राष्ट्रीय संघटक), जिवाजी लेंगेरे (महाराष्ट्र सचिव), नितिन पेंढ़ारी (पालघर जिला अध्यक्ष), महावीर वाघमोड़े (उत्तर मुंबई जिला प्रभारी), कृष्णा शंभू पाल (वसई-मीडिया प्रमुख), राजेश धनगर,उत्तरभारतीय सेल के सदस्य रामदरस पाल इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी को शीर्ष ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा। कामगारों के हित मे सर्वोच्च कार्य करने का मौका मुझे राष्ट्रीय समाज पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर साहेब व पार्टी के सभी पदाधिकारियों /कार्यकर्ताओ द्वारा दिया गया हैं जिस कार्य के लिए मुझे चुना गया हैं वो कार्य को पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करूंगा।