Tuesday, September 9, 2025
Google search engine
HomeCrimeविदेशी रिवॉल्वर के साथ एक गिरफ्तार

विदेशी रिवॉल्वर के साथ एक गिरफ्तार

पालघर। पालघर जिले के नायगांव पुलिस ने विदेशी बनावटी 9 एमएम रिवॉल्वर बेचने के आरोप में एक 47 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौणिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्म बड़े के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) सागर टिलेकर के नेतृत्व स.पो.नि.बलराम पालकर की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है। पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर को लगभग 22:00 बजे नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार पुलिस कर्मचारी मस्ते को एक गोपनीय मुखबिर के माध्यम से विश्वसनीय जानकारी मिली कि एक शख्स अग्निशस्त्र ब्रिकी यमुना नगर बस स्टॉप, बापाने नायगांव पूर्व करने के लिए बापाने आएगा, हमने तुरंत पुलिस निरीक्षक सागर टिलेकर को खबर दी और उन्होंने रात्रि गश्ती अधिकारी एपीआई पालकर और पुलिस कर्मचारी को खबर की पुष्टि करने व कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। आरोपी राजीव बाबुराम सिंह उम्र 47 को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त शख्स की तलाशी के दौरान 1 विदेशी बनावटी 9 एमएम के रिवॉल्वर, मोबाइल फोन और अन्य सामान जिसकी कुल कीमत 55,210 रुपये आंकी गयी है। आरोपी के ऊपर नायगांव थाने में भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments