
मुंबई। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने आज जुहू स्थित इस्कॉन के राधा रासबिहारी मंदिर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और विधिपूर्वक आरती की। राज्यपाल ने इस दौरान मंदिर में आए भक्तों से भी बातचीत की और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस्कॉन मंदिर के प्रमुख ब्रजहरि दास, मंडल सचिव देवकीनंदन दास, भक्ति वेदांत संस्था के निदेशक रसराज दास, और उपाध्यक्ष मुकुंद माधव दास इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल के इस दौरे ने इस्कॉन मंदिर और वहां की भव्यता को और भी अधिक प्रकाश में ला दिया। मंदिर में आयोजित विशेष पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने के बाद, राज्यपाल ने मंदिर की प्रबंध समिति के साथ इस्कॉन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की।