
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। नवरात्रि समापन के अवसर पर फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां कन्या पूजन, कन्या भोज और विशाल भंडारे के माध्यम से श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था व्यक्त की। क़ालीमिट्टी चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य रमेश रावत की अगुवाई में रामचरितमानस पाठ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। कार्यक्रम का संचालन अवध हॉस्पिटल के संचालक अजीत रावत ने किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और कन्या पूजन व भंडारे से समाज में सेवा, श्रद्धा और एकता का संदेश प्रसारित होता है। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, श्वेता मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, रामनरेश यादव, मुकेश कुमार, पत्रकार रजनीश आर्या, सुनील रावत, शिवप्रताप सिंह, आयुष मिश्रा, पत्रकार नान्हा सिंह, मोनू सिंह, अखिलेश रावत, नीरज रावत, जितेंद्र कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।