मुंबई। महायुति गठबंधन की प्रमुख पार्टी भाजपा के विरोध के बावजूद, एनसीपी के अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को मलिक ने मुंबई के इस विधानसभा क्षेत्र से दो नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने एक नामांकन एनसीपी उम्मीदवार और दूसरा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया था। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, अगर समय पर पार्टी का एबी फॉर्म मिल जाता है, तो मैं एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा, अन्यथा एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में। बाद में उन्हें पार्टी की ओर से एबी फॉर्म प्राप्त हो गया, जिससे अब वे एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें नवाब मलिक का सामना उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजेंद्र वाघमारे और समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक अबू आज़मी से होगा। अबू आज़मी ने इस क्षेत्र में 2009 से 2019 तक लगातार तीन चुनाव जीते हैं।