रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ में पुलिस ने शुक्रवार को आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की आत्महत्या के मामले में ईसीएल/एडेलवाइस समूह और उसके पांच अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह मशहूर आर्ट डायरेक्टर की पत्नी नेहा एन. देसाई द्वारा खालापुर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। नेहा देसाई ने अपनी शिकायत में दावा किया कि ईसीएल फाइनेंस कंपनी/एडलवाइस ग्रुप के अधिकारी बकाया ऋण के लिए उनके पति को नियमित रूप से परेशान कर रहे थे, और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली खालापुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता धारा की धारा 306 और 34 के तहत ईसीएल/एडेलवाइस के पांच अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच चल रही है। गत 2 अगस्त की सुबह 57 वर्षीय नितिन देसाई का शव रायगढ़ जिले के खालापुर के कर्जत में उनके स्टूडियो कॉम्प्लेक्स एन डी. आर्ट वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के एक सेट पर लटका हुआ पाया गया था। इस घटना ने बॉलीवुड और राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी।252 करोड़ रुपये का कर्ज न चुका पाने के कारण उनकी आत्महत्या पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।