Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeचार राज्यों के कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण...

चार राज्यों के कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण बरामद

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देश में आतंक फैलाने की मंशा से युवाओं को गुमराह कर आतंकी समूहों में भर्तियां करने वाले अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान का भंडाफोड़ किया है। एनआईए ने देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में छापामारी की है। इस छापामारी में कई आपत्तिजनक एवं भडक़ाऊ सामग्री बरामद की गई है। महाराष्ट्र में तीन स्थानों और अन्य राज्यों मे एक-एक स्थानों पर छापामारी के दौरान कई भडक़ाऊ डिजिटल डिवाइस बरामद की गई हैं। एनआईए इस साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने और आतंकी संगठनों की कट्टरपंथी योजनाओं का भंडाफोड़ करने के लिए जांच कर रही है। बता दें कि यह छापामारी इन दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ अप्रैल, 2023 में दर्ज एनआईए की जांच का हिस्सा है। ये दोनों आरोपी आंतकी गतिविधियों में शामिल थे, जिनमें अफगानिस्तान में जमीन खरीदने के लिए विदेश में फंड ट्रांसफर करना भी शामिल है। एनआईए की जांच में पता चला है कि ये लोग युवाओं को गुमराह कर आतंकी संगठनों में उनकी भर्तियां करते थे। इस पूरी साजिश की मंशा भारत में आतंक बढ़ाना और शांति एवं सौहार्द को बाधित करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments