Thursday, August 21, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessनया वेरिएंट बरपा रहा कहर, हर 100 में से 27 लोग मिल...

नया वेरिएंट बरपा रहा कहर, हर 100 में से 27 लोग मिल रहे कोविड पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में कोविड का वायरस अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 27 प्रतिशत हो गया है. इसक मतलब है कि कोरोना टेस्ट करने पर हर 100 में से 27 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. दिल्ली में करीब आठ महीने बाद पॉजिटिविटी रेट में इतना इजाफा हुआ है. इसके साथ ही एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 1795 तक पहुंच गई है. दिल्ली के सभी 11 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटलाइजेशन भी बढ़ रहा है.

दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एमसीडी के अस्पतालों में नोडल अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही सभी अस्पतालों को कोविड को लेकर तैयारियां पूरी रखने को कहा गया है. हॉस्पिटलों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये आदेश दिया गया है. दिल्ली के अस्पतालों में इस समय कोरोना के 100 से अधिक रोगी एडमिट हैं. हालांकि किसी भी मरीज में लंग्स इंफेक्शन के केस नहीं हैं. जिन मरीजों को पहले से कोई बीमारी है वही हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

नए वेरिएंट से बढ़ रहे हैं केस
दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कोविड के केस बढ़ने की वजह नया वेरिएंट है. डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट अन्य वेरिएंट्स को रिप्लेस कर रहा है. ये लोगों को संक्रमित कर रहा है. इससे केस बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोकनायक अस्पताल में वायरस के 11 संक्रमित मरीज एडमिट हैं. ये सभी दूसरी बीमारियों के रोगी है. यह मरीज कोविड संक्रमित हो गए थे. एहतियात के तौर पर एडमिट किया गया है. डॉ. सुरेश ने कहा कि ओमिक्रॉन के इस सब वेरिएंट के लक्षण गंभीर नहीं है. मरीजों में वैसी ही समस्या देखने को मिल रही है जो पहले थीं.

देशभर में बढ़ रहे कोविड के केस
दिल्ली के अलावा केरल,महाराष्ट्र और गुजरात में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई है. जबकि महाराष्ट्र में 3874 सक्रिय मरीज हैं. इन दोनों राज्यों में भी पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. राहत की बात यह है कि डेथ रेट नहीं बढ़ रहा है. हालांकि एक्सपर्ट्स ने लोगों को कोविड को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments