Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeIndiaNew Tehri: जिला प्रशासन ने जी-20 समिट आयोजन क्षेत्र का पूर्वाभ्यास भ्रमण...

New Tehri: जिला प्रशासन ने जी-20 समिट आयोजन क्षेत्र का पूर्वाभ्यास भ्रमण किया

New Tehri

ओंणी गांव में पंचायत, स्कूल, आंगनबाड़ी, मिल्क कलक्शन सेंटर की व्यवस्थाएं जांची

नई टिहरी: (New Tehri) आगामी दिनों में नरेंद्र नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाली जी-20 समिट को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाओं और समन्वय को देखते हुए आयोजन क्षेत्र का पूर्वाभ्यास भ्रमण किया।

जनपद के नरेंद्र नगर क्षेत्र में आगामी 24 से 28 मई तक जी-20 समिट के तहत एन्टी करप्शन संबंधी बैठक सहित अन्य कार्यक्रम किये जाने हैं। इसको लेकर डीएम डा. सौरभ गहरवार ने एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और सीडीओ मनीष कुमार सहित समस्त लाइजनिंग, नोडल अधिकारियों के साथ विभिन्न वेन्यू में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं में समन्वय सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पूर्वाभ्यास भ्रमण कर तैयारियों को जांचा।

इस दौरान वेस्टिन होटल, पीटीसी, ओंणी गांव, मुनि की रेती और परमार्थ निकेतन स्थलों का भ्रमण किया गया। वेस्टिन होटल एवं पीटीसी के भ्रमण के दौरान डीएम ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों से कार्यों का अपडेट लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डेलीगेट्स के साथ लगाए गये लाइजनिंग आफिसर के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय को परखा गया।

इसी क्रम में सीडीओ मनीष कुमार ने ओंणी गांव में लाइजनिंग आफिसर के साथ आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मिल्क कलेक्शन सेंटर, वन विभाग का ब्यू प्वाइंट व म्यूजियम, पॉली हाउस और मैन वेन्यू आदि में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीडीओ ने यहां के सभी लाइजनिंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओंणी गांव में डेलीगेट्स के चार ग्रुपों को भ्रमण करवाया जाना है। इस दौरान सभी अपनी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लें।

डीएफओ अमित ने बताया कि यहां पर वन विभाग वन पंचायत की बैठक के साथ ही स्वयं सहायता समूहों के स्टाल लगायेंगे। म्यूजियम के पीछे डेलीगेट्स पौधरोपण करेंगे। डीपीआरओ खान ने बताया कि पंचायत भवन में ग्राम सभा की जीपीडीपी बैठक की जायेगी। पंचायत भवन में लाइब्रेररी, पौराणिक धरोहर और बर्तन बैंक भी स्थापित किया गया है।

उद्यान विभाग ने बताया कि ओंणी गांव में 8 पॉली हाउस बनाये गये हैं। प्रत्येक में लगभग 300 कुक्कुम्बर सीड लेस पौधे रोपे गये हैं। राप्रावि ओंणी में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। स्कूल में माड्यूलर किचन, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास बनाई गई है।

इस दौरान एडीएम केके मिश्र, एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र नेगी, एसई आरके गुप्ता, एसई एनपी सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments