नई टिहरी:(New Tehri) टिहरी झील के निकटस्थ रैका पट्टी के गांव कंगसाली से लापता चल रही महिला विजय लक्ष्मी (38) पत्नी दिनेश चौहान का शव एसडीआरएफ ने टिहरी झील से बरामद कर लम्बगांव पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंपा है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बुधवार को बताया कि बीते दिवस कंगसाली गांव की एक महिला लापता हो गई थी। जिसके चप्पल टिहरी झील के किनारे मिले। उसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सडीआरएफ के डीप डायवर आरक्षी प्रदीप नेगी ने 35 से 40 फीट की गहराई में डाइविंग करते हुए महिला का शव ढूंढ निकाला।