नई दिल्ली:(New Delhi) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 114.33 अंक यानी 0.18 फीसदी की उछाल के साथ 62,739.96 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 31.70 अंक यानी 0.17 अंक की तेजी के साथ 18,595.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर में तेजी और 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज के टॉप गेनर्स शेयरों में टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एचयूएल, एचसीएलटेक और एयरटेल शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में टाइटन, आरआईएल, इंडसइंडबीके, एक्सिसबैंक, एलएंडटी और मारुति के शेयर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 223.01 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62,625.63 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 71.15 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़कर 18,563.40 के स्तर पर बंद हुआ था।