नई दिल्ली: (New Delhi) हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 82 अंक चढ़कर 61,843 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 12 अंक की तेजी के साथ 18,313 के स्तर पर ओपन हुआ।
कारोबार के बाजार में शुरुआत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर में बढ़त और सिर्फ 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में बिकवाली दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी शुरुआती बढ़त पहले ही घंटे के कारोबार में गंवा दी है।
आज बाजार में करीब हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। टॉप गेनर्स शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टीसीएस शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में एसबीआई, एशियनपेंट, एचडीएफसी, एचयूएल, एनटीपीसी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए थे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2.92 अंक लुढ़कर 61,761.33 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 1.55 अंक की बढ़त के साथ 18,265.95 के स्तर पर बंद हुआ था।