नई दिल्ली:(New Delhi) डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी के बावजूद मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा 82.17 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई। हालांकि आज के कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 81.93 के स्तर पर खुला था। लेकिन दिन के कारोबार में डॉलर की मांग में तेजी आने की वजह से रुपया अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और शाम होते होते 10 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
इसके पहले गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 82.07 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी का फायदा आज ओपनिंग के वक्त रुपया को मिला, लेकिन रुपया अपनी मजबूती को बनाए रख पाने में सफल नहीं हुआ। गुरुवार को डॉलर इंडेक्स 100 के स्तर से भी नीचे लुढ़क कर 99.42 के स्तर तक पहुंच गया था। आज भी शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर इंडेक्स और फिसल कर 99.39 के स्तर तक पहुंचा। पिछले 16 महीनों के दौरान डॉलर इंडेक्स का ये सबसे नीचे निचला स्तर है। हालांकि, बाद में मांग में तेजी आने की वजह से डॉलर इंडेक्स ऊपर चढ़ कर 99.70 के स्तर तक पहुंच गया।
डॉलर इंडेक्स ने आई गिरावट की वजह से आज दुनिया के कई प्रमुख मुद्रा में भी तेजी का रुख बना हुआ है। मलेशिया की मुद्रा आज 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करती नजर आ रही है। इसी तरह दक्षिण कोरिया की मुद्रा में 0.77 प्रतिशत, ताइवान डॉलर में 0.35 प्रतिशत और जापानी येन में 0.33 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। दूसरी ओर कुछ विदेशी मुद्राओं में आज गिरावट भी देखी जा रही है। इन मुद्राओं में फिलीपींस की मुद्रा 0.14 प्रतिशत, चीन की मुद्रा 0.10 प्रतिशत और थाईलैंड की मुद्रा 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं।