
नई दिल्ली:(New Delhi) डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी की वजह से आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती के साथ 82.07 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत पिछले 3 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर से की थी, लेकिन बाद में डॉलर की मांग में बढ़ोतरी होने पर रुपया अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका।
मुद्रा बाजार में आज भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। रुपया 3 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 81.95 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा और एक पैसा मजबूत होकर 81.94 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गई, लेकिन बाद में डॉलर की मांग बढ़ने की वजह से भारतीय मुद्रा अपनी मजबूती बरकरार नहीं रख सकी। इसके पहले बुधवार को रुपया डॉलर की तुलना में 82.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
जानकारों का मानना है कि डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट की वजह से भारतीय मुद्रा समेत ज्यादातर मुद्राओं की कीमत में डॉलर के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई है। डॉलर इंडेक्स अप्रैल 2022 के बाद अभी तक के सबसे निचले स्तर 100.13 तक लुढ़क चुका है। माना जा रहा है कि डॉलर इंडेक्स की चाल पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा घोषित की जाने वाली नई ब्याज दरों का काफी असर पड़ेगा। अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती है, तो डॉलर इंडेक्स भी मजबूत होगा, जिससे विश्व की दूसरी मुद्राओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। दूसरी ओर अगर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ तो डॉलर इंडेक्स पर दबाव बढ़ सकता है, जो विश्व की दूसरी मुद्राओं के लिए सकारात्मक होगा।