शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बने तीन-तीन रिकॉर्ड
नई दिल्ली:(New Delhi) विदेशी निवेशकों द्वारा जमकर की जा रही खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार बुलंदियों पर पहुंचा हुआ है। आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। इस सप्ताह के तीनों दिन शेयर बाजार ऑल टाइम हाई ओपनिंग, ऑल टाइम हाई लेवल और ऑल टाइम हाई क्लोजिंग के रिकॉर्ड यानी ट्रिपल रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। आज सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के और निफ्टी 19,800 अंक के पार जाकर बंद होने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखी गई। ये इंडेक्स 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह हेल्थकेयर, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 0.50 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई। आज ब्रॉडर मार्केट में भी जमकर खरीदारी होती रही, जिसकी वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 304.68 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 303.08 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,537 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,010 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,406 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 121 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,031 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,207 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 824 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 109.87 अंक की मजबूती के साथ ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 66,905.01 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली के मामले झटकों के बावजूद ये सूचकांक 376.24 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 67,171.38 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आती गई। दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 465 अंक से ज्यादा गिरकर लाल निशान में 66,703.61 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद दोबारा खरीदारी शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में इस सूचकांक ने रिकवरी करके हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई जोरदार खरीदारी के कारण ये सूचकांक एक बार फिर तेजी से ऊपर चढ़ा और 302.30 अंक की मजबूती के साथ 67,097.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 53.70 अंक की बढ़त के साथ हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19,802.95 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 102.45 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 19,851.70 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में भी गिरावट आती गई। दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में गिर कर 19,727.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हो जाने पर इस सूचकांक ने भी शानदार वापसी की। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 83.90 अंक की तेजी के साथ 19,835.15 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी 2.78 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.22 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.11 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.87 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.19 प्रतिशत, टीसीएस 0.77 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.76 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.63 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.60 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची शामिल हुए।