
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली ने देशभर में हो रहे युवाओं के उग्र प्रदर्शनों, जिनमें अब तक 19 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल हुए हैं, के बीच मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सौंप दिया, जिसके बाद तकनीकी रूप से नेपाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। नेपाल सरकार के मुख्य सचिव, सेना प्रमुख, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफ़े के बाद, काठमांडू के मेयर और लोकप्रिय रैप गायक बालेंद्र शाह ने भी युवा प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने का अनुरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार, सुप्रीम कोर्ट, मुख्य अधिवक्ता कार्यालय, संसद भवन और कई मंत्रियों के घरों में आगजनी की। काठमांडू एयरपोर्ट कर्फ्यू के चलते अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। वर्तमान में प्रमुख राजनीतिक दल शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए चर्चा में जुटे हैं, जबकि देश में राजनीतिक अस्थिरता गहराती जा रही है।




