
वी.बी. माणिक
मुंबई। मध्यरेल के भुसावल स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की लापरवाही का मामला सामने आया है। निरीक्षक पी आर मीणा, जो हाल ही में कुर्ला से ट्रांसफर होकर भुसावल स्टेशन पर आए हैं, के कार्यकाल में आरपीएफ स्टाफ पूरी तरह लापरवाह दिखाई दे रहा है। डीएससी ने काशी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से लेकर सभी एसी कोच में बैठे अवैध यात्रियों को खाली कराने का आदेश जारी दिया। लेकिन मीणा और उनका स्टाफ इस आदेश का पालन करने में असफल रहा। एसी कोच में यात्रियों के लिए शौचालय जाना भी मुश्किल हो गया। गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात चेकिंग स्टाफ के मना करने पर भी यात्री अपनी जगह से हटने को तैयार नहीं हुए। कंट्रोल को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे यात्रियों ने रेलमंत्री को कोसना शुरू कर दिया। इस समय बकरीद का त्योहार भी है, लेकिन अधिकांश लोग बिना टिकट ही यात्रा करते दिखाई दिए, जिनके पास कोई टिकट भी नहीं था। चेकिंग स्टाफ का कहना है कि स्टाफ की भारी कमी है, जिसके कारण एक गाड़ी में केवल दो या तीन लोगों की ही ड्यूटी लगाई जा रही है। इस पर आरपीएफ का सहयोग भी नहीं मिल रहा है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ रही है।