
मुंबई। विक्रोली पश्चिम के एलबीएस मार्ग, सूर्या नगर, अम्बेवाड़ी इलाके में स्थित रसोई होटल के पास पानी का पाइप पिछले एक महीने से टूटा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी विमल पांडेय के अनुसार, इस पाइप से अनावश्यक रूप से पानी बह रहा है, जिससे जल बर्बादी हो रही है, जबकि कई इलाकों में नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीएमसी एस वार्ड के जल विभाग के लापरवाह कर्मचारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण यह पाइप अब तक नहीं सुधारा गया। लोगों ने बीएमसी से मांग की है कि शीघ्र ही पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाए ताकि जल संकट को रोका जा सके और पानी की बर्बादी न हो।