
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान गणेश के दर्शन कर देश की सुख-शांति और निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की। मंदिर न्यासियों ने उनका स्वागत किया और उन्होंने अपने परिवार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। मीडिया से बातचीत में राधाकृष्णन ने कहा, भारत में आध्यात्मिकता एक जीवन शैली है और यहां इसे सदैव प्रोत्साहित किया जाता है। मुंबई और महाराष्ट्र में विनायक चतुर्थी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मैं सभी को विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान श्री गणेश हमारे राष्ट्र को निरंतर प्रगति का आशीर्वाद दें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी मंदिर दर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। 140 करोड़ भारतीयों की भलाई, शांति और समृद्धि के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की। भगवान गणेश सभी पर कृपा करें। गणेशोत्सव के अवसर पर सीपी राधाकृष्णन इससे पहले लालबागचा राजा के दर्शन कर चुके हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर संध्या आरती में भी शामिल हुए थे। उन्होंने भाजपा नेता विनोद तावड़े के निवास पर भी गणपति पूजा में हिस्सा लिया। बता दें कि राधाकृष्णन का मुकाबला उपराष्ट्रपति चुनाव में ‘इंडिया’ ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है।