
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार आज ईडी के समक्ष पेश हुए है। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) मामले में पूछताछ के लिए पिछले हफ्ते ईडी ने रोहित पवार को समन भेजा था। ईडी ने इसी महीने रोहित पवार के बारामती एग्रो कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। रोहित पवार कर्जत-जामखेड सीट से एनसीपी विधायक हैं। मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि रोहित पवार से कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पवार आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता थे। सभी जांच एजेंसी के कार्यालय के प्रवेश द्वार तक रोहित पवार के साथ गए। शरद पवार का आशीर्वाद लिया केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर जाने से पहले रोहित पवार एनसीपी कार्यालय गए और शरद पवार से मुलाकात की, उनके पैर छुए और पार्टी के अन्य नेताओं से भी बातचीत की। उन्होंने विधान भवन का भी दौरा किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भारतीय संविधान की पट्टिका को नमन किया। रोहित पवार के ईडी कार्यालय में जाने से पहले सुले ने उन्हें भारतीय संविधान की एक प्रति सौंपी। सुले ने रोहित पवार को गले लगाया और रोहित ने उनके पैर छुए। इस दौरान राज्यभर से आये सैकड़ों एनसीपी कार्यकर्ताओं ने रोहित पवार के समर्थन में नारे लगाए और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।