नवी मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने नवी मुंबई में एक माह पहले करीब 60 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ मेफेड्रोन जब्त करने के मामले में मादक पदार्थ गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 26 जून को वाशी में मादक पदार्थ जब्ती के बाद जांच के दौरान आरोपी सूफियान खान का नाम सामने आया। एनसीबी ने 31.5 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था और मुंबई के नागपाड़ा, डोंगरी और वडाला इलाकों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया था। उन्होंने बताया कि खान लगातार अपने ठिकाने और फोन नंबर बदल रहा था। उन्होंने बताया कि एनसीबी अधिकारियों ने विशेष सूचना के आधार पर सोमवार को वाशी के एक लॉज से खान को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि खान मुंबई के सीवरी इलाके से काम करता था और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। मामले की जांच जारी है।