Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeधमतरी जिले में नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में किया विस्फोट

धमतरी जिले में नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में किया विस्फोट

धमतरी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने धमतरी जिले में दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया। घटना में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी- गातापार गांव के मार्ग पर हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान शुक्रवार को होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए आज ‘डी-माइनिंग’ (नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों का पता लगाने) के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि जब जवान क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया। अधिकारी ने बताया दोनों विस्फोट गश्ती दल से काफी दूर हुए और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। विस्फोट भी कम तीव्रता के थे।ङ्ग, उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके से पांच किलोग्राम वजनी एक आईईडी बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि खल्लारी मतदान केंद्र का मतदान दल घटना से काफी पहले ही सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच गया था। राजधानी रायपुर से लगभग १५० किमी दूर स्थित सिहावा विधानसभा क्षेत्र की सीमा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी लगती है। यह सीट उन ७० क्षेत्रों में से एक है जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के तहत मतदान होगा। अधिकारियों ने बताया कि सिहावा क्षेत्र में कुल २५९ मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से १२७ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं और मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रायपुर में एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि २२ जिलों के ७० निर्वाचन क्षेत्रों में ८२७ पुरुष, १३० महिला और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल ९५८ उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए कुल ९०,२७२ मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है तथा वे अपने मतदान केंद्र तक पहुंच गये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments