Monday, July 21, 2025
Google search engine
HomeबिहारNawada: बिहार का नवनिर्माण करेंगे पंचायत वार्ड सचिवों का संगठन - हरि...

Nawada: बिहार का नवनिर्माण करेंगे पंचायत वार्ड सचिवों का संगठन – हरि कृपाल

Nawada

नवादा:(Nawada) बिहार पंचायत वार्ड सचिव संघ पटना बिहार के 32 जिला अध्यक्षों एवं प्रमुख साथियों की संयुक्त बैठक सोमवार की शाम नवादा के महावीर मार्केट सभागार में हरि कृपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित कर बिहार के नवनिर्माण का संकल्प लिया गया। बिहार प्रदेश के वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा हुई। हमने वार्ड बनाया अब बिहार बनायेंगे का नारा के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष एवं प्रमुख साथी शामिल हुए। संजय कुमार बांका,अनिल कुमार समस्तीपुर, सरफराज अररिया, नरेन्द्र कुमार नालंदा,रवि रौशन मुंगेर, उपस्थित थे।

वार्ड सचिवों की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरि कृपाल ने कहा है कि सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत वार्ड में विकास कर समाज को नई दिशा देने की कोशिश की है। अब हम सब मिलकर पूरी बिहार में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए बिहार के नव निर्माण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन काफी मजबूत है और निश्चित तौर पर बिहार के बदलाव में अपनी अहम भूमिका अदा करेगी।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार में राजनीत चापलूसी की हो गई है ।जिससे बिहार वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निश्चित तौर पर जरूरत पड़ी तो सत्ता संघर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर बिहार के बदलाव में अहम भूमिका अदा करेंगे ।सभी वार्ड सचिवों ने एक स्वर से बिहार के बदलाव में अपना तन, मन ,धन न्योछावर करने की घोषणा की। सभी ने कहा कि करो या मरो के तर्ज पर बिहार में बदलाव का आंदोलन कर बिहार की अस्मिता की रक्षा करेंगे ।हरि कृपाल को बिहार में अगुवाई के लिएसर्व सम्मत प्रस्ताव पारित कर नेता का चुनाव किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments