
मुंबई। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने अमेरिका के टेक्सास में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा के दौरान इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से इंटरव्यू के समय पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई बदसूलुकी की कड़ी निंदा की है। घटना तब हुई जब पत्रकार ने सैम पित्रोदा से यह सवाल किया कि क्या राहुल गांधी अमेरिकी सांसदों से बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर चर्चा करेंगे। इस सवाल पर राहुल गांधी की टीम ने न केवल पत्रकार का फोन छीन लिया, बल्कि जबरन वीडियो भी डिलीट कर दिया और उन्हें ३० मिनट तक होटल के कमरे में रोक कर रखा। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के अध्यक्ष रास बिहारी ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक तरफ अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में मीडिया की घटती आजादी पर सवाल उठाए, वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम ने एक भारतीय पत्रकार के सवाल पूछने पर ही बदसलूकी की। रास बिहारी ने कहा कि यह घटना राहुल गांधी द्वारा पहले भी पत्रकारों पर निशाना साधने की घटनाओं की कड़ी है। कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट भी अक्सर पत्रकारों पर व्यक्तिगत हमले करते हैं, जिससे पत्रकारों का अपमान होता रहा है। पत्रकार रोहित शर्मा ने इस घटना की आपबीती साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनसे वही सवाल पूछा गया था, जो पहले राहुल गांधी से भी पूछा गया था और उस सवाल का वीडियो कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।