नैनीताल:(Nainital) पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा शारदा संघ के भवन में आगामी 23 जुलाई रविवार को 22वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। आयोजक संस्था के अध्यक्ष ईश्वर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की संख्या केवल 60 तक सीमित रखी जाएगी।
प्रतियोगिता में पहले से 25वें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिये जाएंगे। पहला पुरस्कार 5100, दूसरा 4100, तीसरा 3500, चौथा 3100, पांचवा 2500, छठा 2100 तथा 7वें से 10वें स्थान तक प्रत्येक को 1800, 11वें से 25वें तक प्रत्येक को 1500, 21वें से 25वे स्थान तक 1100 रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही सर्वश्रेष्ठ बुजुर्ग एवं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी को 1100-1100 तथा अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-15 वर्गों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान तक रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल के घनश्याम लाल साह, अधिवक्ता डीके जोशी, नीरज साह, शेर सिंह बिष्ट, विश्वकेतु वैध व दिव्यांशु तिवारी आदि भी जुटे हुए हैं।