Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeCrimeनागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹86,500 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद, तीन...

नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹86,500 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान। नागौर पुलिस ने जाली भारतीय मुद्रा को बाजार में खपाने वाले एक गिरोह के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए ₹86,500 मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 500-500 रुपये के कुल 173 जाली नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नागौर मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आताराम चौधरी और वृताधिकारी धरम पूनिया के सुपरविजन में एसएचओ कोतवाली वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को वीर तेजा कॉलोनी में दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय सिंह, अशोक और जगदीश जाली नोटों के साथ कॉलोनी में बैठे हैं और उन्हें बाजार में चलाने की फिराक में हैं। तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से जाली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह (36), निवासी एफसीआई गोदाम के पास, अशोक जाट पुत्र हुकमाराम (23) और जगदीश जाट पुत्र नरपत राम (26), दोनों निवासी वीर तेजा कॉलोनी, थाना कोतवाली नागौर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल गरीबाराम, राकेश सांगवा, नरेंद्र, दुर्गा राम, घमण्डा राम और मनोज का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments