Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeFashionभंडारा के पारसोडी गांव में मिले रहस्यमयी पत्थर

भंडारा के पारसोडी गांव में मिले रहस्यमयी पत्थर

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहरनगर इलाके के पारसोडी गांव में शनिवार दोपहर 10 जनवरी को दो रहस्यमयी पत्थर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये पत्थर उल्कापिंड (मीटियोराइट) या किसी सैटेलाइट के टुकड़े हो सकते हैं। फिलहाल इनकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार को पारसोडी गांव के एक खेत में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने आसमान से तेज़ी से नीचे गिरती हुई दो चमकदार, कोयले जैसी चीज़ें देखीं। बच्चों ने तुरंत यह बात अपने परिजनों को बताई। परिजन मौके पर पहुंचे तो खेत में दो अजीब पत्थर पड़े मिले, जिनका रंग काला और बनावट सामान्य पत्थरों से अलग थी। घटना की सूचना मिलते ही जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों रहस्यमयी वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल इन्हें पुलिस स्टेशन में सुरक्षित रखा गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस और प्रशासन ने संभावना जताई है कि यह मलबा उल्कापिंड या किसी सैटेलाइट का हिस्सा हो सकता है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भंडारा जिला मजिस्ट्रेट ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक जांच के लिए कोलकाता से विशेषज्ञों की एक विशेष रिसर्च टीम मंगलवार को भंडारा पहुंचेगी। यह टीम पत्थरों की गहन जांच करेगी और लैब टेस्ट के माध्यम से यह स्पष्ट करेगी कि ये वास्तव में उल्कापिंड हैं या किसी कृत्रिम उपग्रह का मलबा। इस घटना के बाद पारसोडी गांव और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच काफी उत्सुकता है। ग्रामीण बड़ी संख्या में खेत के आसपास जमा होकर इस रहस्यमयी घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच रिपोर्ट आने तक धैर्य बनाए रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments