Tuesday, November 25, 2025
Google search engine
HomeFashionसंगीतरसिकों ने देर रात तक लिया गीतों भरी शाम का आनंद

संगीतरसिकों ने देर रात तक लिया गीतों भरी शाम का आनंद

सुनील चिंचोलकर
रायपुर, छत्तीसगढ़।
हम साथ साथ हैं के बैनर तले शांति नगर स्थित विमतारा सभागृह लाइव बैंड के माध्यम से मधुर गीतों से सजी एक शानदार संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे देर रात तक संगीत का जादू दर्शकों पर छाया रहा। पाँच घंटे तक चले इस सांगीतिक समागम में सभागृह अंत तक संगीतप्रेमियों से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम में कुल 31 सदाबहार गीत प्रस्तुत किए गए। आयोजक एवं संचालक प्रदीप साहू ने अपनी मधुर आवाज़ में बेइरादा नज़र मिल गई… गीत सुनाकर समां बांधा। सुनील कोरी और कृति गुप्ता द्वारा प्रस्तुत युगल गीत प्यार हमारा अमर रहेगा ने दर्शकों को रोमांटिक धुनों में डुबो दिया। कृष्ण शेष गिरी राव की प्रस्तुति 18 बरस की तू होने को आई रे को खूब सराहना मिली। वहीं गायक एन.के. चक्रवर्ती द्वारा गाया गया लोकप्रिय गीत दगाबाज रे और संजय वर्मा का देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रे दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पूरे हॉल में गूंज उठे। अन्य कलाकारों- राकेश दास, प्रभात ध्रुव, प्रेरणा झा, मनीष झा, एन.जे.राव, उषा राव और धर्मेन्द्र राठी ने भी अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का रोचक और ऊर्जावान संचालन वरिष्ठ मंच संचालक एवं समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद सोहनलाल साहू, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय दमानी उपस्थित रहे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। संगीत से सराबोर यह शाम श्रोताओं के लिए लंबे समय तक याद रहने वाली रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments