
मुंबई। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा। इस पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार ने संबंधित मतदान क्षेत्रों में 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह सार्वजनिक अवकाश सभी विभागों के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों, महामंडलों, मंडलों सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर लागू रहेगा। यह अवकाश उन मतदाताओं पर भी लागू होगा जो संबंधित महानगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं, लेकिन कार्यवश क्षेत्र के बाहर कार्यरत हैं। अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि महानगरपालिका क्षेत्रों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय, अर्धशासकीय कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक तथा समान प्रतिष्ठानों में भी यह सार्वजनिक अवकाश प्रभावी रहेगा। जिन महानगरपालिकाओं में सार्वजनिक अवकाश लागू रहेगा, उनमें बृहन्मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण–डोंबिवली, भिवंडी–निजामपूर, मीरा–भाईंदर, वसई–विरार, पनवेल, नाशिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जळगाव, धुळे, पुणे, पिंपरी–चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली–मिरज–कुपवाड, छत्रपती संभाजीनगर, नांदेड–वाघाळा, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपूर और चंद्रपूर का समावेश है। प्रशासन की ओर से सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय सहभाग दर्ज कराते हुए निर्भय होकर मतदान करें।




