Tuesday, August 26, 2025
Google search engine
HomeFashionजॉर्डन में आयोजित अंडर-17 हैंडबॉल प्रतियोगिता में चमकेगा मुंबई का लाल– मास्टर...

जॉर्डन में आयोजित अंडर-17 हैंडबॉल प्रतियोगिता में चमकेगा मुंबई का लाल– मास्टर रनवीर सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

मुंबई। अंधेरी पूर्व स्थित लेडी विसनजी स्कूल के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी मास्टर रनवीर अदित सिंह का चयन भारत की अंडर-17 हैंडबॉल टीम में हुआ है, जो 15 से 25 सितंबर 2025 तक जॉर्डन की राजधानी अम्मान में होने जा रही पहली एशियाई अंडर-17 पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता जॉर्डन हैंडबॉल फेडरेशन (JFH) द्वारा आयोजित की जा रही है और एशिया में इस आयु वर्ग की पहली महाद्वीपीय चैंपियनशिप है। खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट आगामी IHF पुरुष अंडर-17 हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप, मोरक्को के लिए क्वालिफायर भी है, जिसमें शीर्ष दो टीमें प्रवेश पाएंगी। गौरतलब है कि पहले यह टूर्नामेंट जुलाई 2025 में होना तय था, लेकिन क्षेत्रीय परिस्थितियों के चलते इसे सितंबर में शिफ्ट किया गया। प्रतियोगिता का ग्रुप ड्रा 23 अप्रैल 2025 को निकाला गया था। रनवीर सिंह के दादा विजय सिंह ने बताया कि रनवीर का खेलों के प्रति रुझान बचपन से ही रहा है और वह हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। अपनी सफलता पर रनवीर ने भावुक होकर कहा कि “विद्यार्थी जीवन में मेरा हर सपना मेरे स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना पतंगे मैडम, मेरे कोच अर्जुन गुप्ता और प्रशांत वाघ, मेरी दादी मेल्सी सिंह, मेरी मम्मी शीतल सिंह, पापा अदित सिंह और बड़ी बहन दृष्टि सिंह के सहयोग, प्रेरणा और आशीर्वाद से ही पूरा हो रहा है। मास्टर रनवीर सिंह की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार और स्कूल को, बल्कि पूरे मुंबई को गर्व का अवसर मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments